बरेली: नाला निर्माण के विरोध में हुयी बड़ी घटना, एक को गंवानी पड़ी जान

 
ladai

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में सरकारी नाला निर्माण के दौरा दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से जबर्दस्‍त पथराव हो गया। इस दौरान एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी, वहीं कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। बवालियों को पुलिस ने मौके से खदेड़ दिया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है। मामला बरेली शेरगढ़ थाना क्षेत्र के नगरिया कलां गांव का है।

यहां ग्राम प्रधान का पति इसराइल सोमवार को सरकारी नाले के निर्माण कार्य की देख रेख में जुटा हुआ था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने नाला निर्माण का विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हालात काबू के बाहर हो गए। दोनों ओर से जबर्दस्‍त पथराव शुरू हो गया, पथराव की घटना में कई ग्रामीण घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव करने के चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

पथराव की घटना के दौरान अधिक चोट लगने से एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। विवाद और घटना के बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।