बरेली: जीआरएम गुलदाउदी प्रदर्शनी में 45 किस्‍मों के 11 सौ गमले मोह लेंगे मन

जीआरएम में 23वीं श्री नमोनारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी बिखेर रही प्राक्रृतिक छटा

 
grm

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। जीआरएम में वार्षिक दो दिवसीय गुलदाउदी प्रदर्शनी का शनिवार को प्रारंभ हुई। 23वीं श्री नमो नारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी का उदघाटन आरएसएस के ओमवीर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने नमो नारायण अग्रवाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पण किया। जिनकी पावन स्मृति में प्रतिवर्ष यह गुलदाउदी प्रदर्शनी आयोजित की जाती है। विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली एवम निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने  ओमवीर जी का स्वागत किया । कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के दो वर्ष बाद इस बार यह प्रदर्शनी फिर 2 दिनों की रखी गई। इस बार प्रदर्शनी में गुलदाउदी की लगभग 45 किस्मों के लगभग 1100 गमले रखे गए हैं।

संस्थागत तौर पर एसआरएमएस, केसीएमटी, आईवीआरआई, कैंट बोर्ड, गंगाशील, बिशप स्कूल, जीआरएम स्कूल दोहरा, एस आर इंटरनेशनल आदि की प्रविष्टियां प्राप्त हुई, वहीं व्यक्तिगत तौर पर फादर हैरोल्ड, हरीश भल्ला, रजत खंडेलवाल, विभा वैद्य, अशोक कुमार, डॉ पुनीत शर्मा, अनुपम शर्मा, देव मूर्ति, श्रीमती रिचा मूर्ति, आदित्य मूर्ति, श्रद्धा खंडेलवाल आदि की प्रविष्टियां भी प्राप्त हुई हैं। इस प्रदर्शनी की निर्णायिका डॉ मृदुला शर्मा व डॉ नीरू साहनी हैं। आज कैटेगरी के अनुसार निर्णय ले लिया गया है।

कल 11 दिसंबर को पुरस्कार वितरण लगभग अपराह्न 12:30 बजे होगा। पुरस्कार वितरण के अध्यक्ष लोकप्रिय सांसद संतोष गंगवार एवम मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यावरण एवम वन मंत्री अरूण कुमार होंगे। प्रदर्शनी में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी विद्यार्थी उनके अभिभावक एवम बरेली शहर की आम जनता ने आज प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में संचालन रजनीश त्रिवेदी एवं राहुल मैसी ने किया। विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं ग़ैर शैक्षणिक स्टॉफ ने प्रदर्शनी को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।