बदायूं: दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, संघर्ष में कई घायल, वीडियो वायरल

 
marpit

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बदायूं में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ और खूब लाठी डंडे चले। भीषण संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। पूरे झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में पहले दो पक्षों में गाली गलौज के साथ कुछ विवाद हो गया था।

जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग हाथों में लाठ डंडे लेकर आमने सामने आ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुयी। मामला बदायूं के हजरतपुर थाना क्षेत्र के मुरैना गांव का है। झगड़े के दौरान ही किसी ग्रामीणने पूरे झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गयी है।