बिना अनुमति बनायी बिल्डिंग तो बीडीए चलाएगा पीला पंजा, बरेली में यहां गिरा दिया ढाबा

 
bda news

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। योगी सरकार की सख्‍ती के बाद अवैध निर्माण पर बीडीए का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। बिना अनुमति निर्माण और गलत तरीके से बनाये गए भवनों पर बीडीए पिछले काफी समय से एक्‍शन मोड में है। बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने बड़े बाईपास पर बनाए गए ढाबे को ढहा दिया। यहां बिना अनुमति के निर्माण कराया गया था। बीडीए की ओर से बताया गया कि यहां गलत तरीके से दो मंजिला ढाबा रेस्‍टारेंट का निर्माण कर लिया गया था। जिसे बीडीए की टीम ने ढहा दिया है।

बीडीए की ओर से इस प्रकार की कार्रवाई करते हुए लगातार आम लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि बिना नक्‍शा पास कराए। बिना बीडीए की वैद्य अनुमति के कोई भी किसी भी प्रकार का निर्माण ना कराएं। अन्‍यथा नियम विरूद्ध पाए जाने पर निर्माण ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई की जायेगी। यही नहीं ध्‍वस्‍तीकरण के साथ साथ ऐसे निर्माणकर्ताओें से जुर्माना भी वसूला जायेगा। इसके अलावा नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई भी की जायेगी।

ध्‍वस्‍तीकरण कार्रवाई के दौरान बीडीए की टीम में सहायक अभियन्‍ता अनिल कुमार, अवर अभियन्‍ता रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्‍ता, हरीश चौधरी समेत टीम के अन्‍य सदस्‍य मौजूद रहे।