आगरा: खदान ठेकेदार के यहां काम पर गया था मजदूर, वापस नहीं लौटा, अगले दिन मिला शव, हत्‍या का आरोप

 
agra news

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के आगरा में खदान ठेकेदार के यहां काम करने गए मजदूर का शव संदिग्‍ध परिस्थितियों में एक खेत में पड़ा मिला है। घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। वारदात आगरा के जगनेर थाना क्षेत्र की है। मजदूर की पत्‍नी ने ठेकेदार पर पति की हत्‍या का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना 25 व 26 नवम्‍बर की बतायी जा रही है। बताया गया है कि आगरा के जगनेर थाना क्षेत्र निवासी पदमसिंह बीते माह 25 नवम्‍बर को गांव के पास ही खदान ठेकेदार अशोक व मनोज के यहां प्रताप सिंह पन्‍ना के साथ काम पर गए थे। पदम सिंह जब काम से वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों ने जब ठेकेदार अशोक और मनोज से पदम सिंह के वापस ना आने के बारे में पूछा तो उन्‍होंने परिजनों से कहा कि वह कल वापस आ जायेगा। आज काम अधिक होने की वजह से उसे रोक लिया है।

अगले दिन 26 नवम्‍बर को सुबह करीब 7 बजे गांव के कुछ लोगों ने पदमसिंह का शव खेत में पड़ा होने की जानकारी परिजनों को दी। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पदम सिंह को मरणासन्‍न हालत में अस्‍पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि परिजनों ने ठेकेदार व पदम‍ सिंह के साथ काम पर गए प्रताप सिंह से इस बारे में पूछा तो वे तरह तरह की बातें बनाने लगे। पदमसिंह की पत्‍नी की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित प्रकरण में धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब पत्‍नी ने पति पदम सिंह की हत्‍या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर ठेकेदार व अन्‍य आरोपी पर हत्‍या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।