आखिर क्यों ब्लास्ट होती है मोबाइल की बैट्री, जानिए, क्या कहते हैं मोबाइल एक्सपर्ट

 
बैट्री

न्यूज टुडे नेटवर्क। आज की डिजिटल दुनियां में हर हाथ में मोबाइल है। मोबाइल के फायदे तो अनगिनत हैं ही लेकिन इससे होने वाले नुकसान भी कम नहीं हैं। कभी कभी मोबाइल से होने वाले नुकसान इतने बड़े हो जाते हैं कि जिन्दगी भर भुलाए नहीं जाते। ऐसे में मोबाइल इस्तेमाल करते समय बेहद सतर्क रहना भी जरूरी हो गया है।

अगर आप भी मोबाइल फोन को रात भर चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं। या फिर कान्टीन्यू कई कई घंटों तक इंटरनेट का उपयोग करते रहते हैं तो यकीन मानिए आप खतरे के रडार पर हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से मोबाइल की बैट्री ब्लास्ट होने के कई मामले सामने आए हैं। बैट्री ब्लास्ट के कई मामलों में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां तक कि कुछ एक को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।

दो दिन पूर्व ही बरेली में चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैट्री फटने से मासूम बच्ची मौत के मुंह में समा गयी। ऐसे में अब मोबाइल का इस्तेमाल और चार्जिंग करते वक्त और भी सतर्क रहने की जरूरत है। मोबाइल की बैट्री क्यों ब्लास्ट हो जाती है। किन परिस्थितियों में मोबाइल की बैट्री ब्लास्ट होती है। इससे बचने के क्या क्या उपाय हैं इन सभी बातों से आज हम आपको रूबरू कराएंगे।

आमिर
मोबाइल एक्सपर्ट आमिर इकबाल बटलर प्लाजा, बरेली

बरेली के मोबाइल एक्सपर्ट की बात

मोबाइल एक्सपर्ट आमिर इकबाल बताते हैं कि ओवरचार्जिंग की वजह से अक्सर मोबाइल की बैट्री ब्लास्ट हो जाती है। कुछ लोग रात को मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर बेफिक्र होकर सो जाते हैं। ऐसा करना बेहद खतरनाक है, क्योंकि जब आपके मोबाइल की बैट्री फुल चार्ज हो जाती है तो उसके बाद बैट्री चार्जिंग लेना बंद कर देती है। उसके बाद बैट्री गर्म होने लगती है। ऐसे में मोबाइल की बैट्री का ब्लास्ट होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। मोबाइल को कभी भी रात भर के लिए चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए। जब भी आपके मोबाइन फोन की बैट्री फुल चार्ज हो जाए तो उसे चार्जिंग से हटा दें।

भीगे मोबाइल को चार्ज करने से बचें

एक्सपर्ट आमिर बताते हैं कि कभी भी भीगे हुए मोबाइल को तुरंत चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए। इससे शार्ट सर्किट होकर बैट्री ब्लास्ट होने का खतरा बना रहता है। अक्सर गर्मी के मौसम में पाकेट में रखा मोबाइल पसीने से तर हो जाता है। या फिर बारिश के समय मोबाइल अक्सर नमीयुक्त हो जाते हैं। ऐसे में मोबाइल को कुछ देर सूखे स्थान पर रखें उसके बाद ही चार्जिंग पर लगाएं।

लगातार इंटरनेट चलाने के खतरे

एक्सपर्ट के अनुसार इंटरनेट के युग में हर कोई डिजिटल तरीके से लाइफ जीना चाहता है। ऐसे में इंटरनेट का प्रयोग काम काज के अलावा शौकिया तौर पर भी बेहद जरूरी हो गया है। लेकिन लगातार इंटरनेट चलाना भी आपको खतरे के दायरे में लाता है। मोबाइल एक्सपर्ट बताते हैं कि लगातार कई घंटे तक इंटरनेट चलाने से मोबाइल की बैट्री गर्म होने लगती है। ऐसे में यूजर्स को खासतौर पर सतर्क रहना चाहिए। कभी भी इंटरनेट यूज करते समय मोबाइल को चार्ज नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मोबाइल की बैट्री ब्लास्ट का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।