सावन के पहले सोमवार को नाथनगरी आएंगे 10 लाख कांवरिए, सुरक्षा प्रबंध कड़े

 
िही

न्यूज टुडे नेटवर्क। सावन शुरू होने के साथ ही हजारों लाखों की संख्या में कांवरिए भगवान शिव के जलाभिषेक को गंगाजल लेकर गंगाघाटों से रवाना हो चुके हैं। नाथनगरी बरेली में कांविरयों के स्वागत की तैयारियां चल रही है। सावन के पहले सोमवार को बरेली में 10 लाख कांवरियों के आने का अनुमान है। सोमवार को शिवभक्तों के बेड़े भारी संख्या में नाथनगरी पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। बड़ी संख्या में कांविरयों के आने की आशंका को देखते हुए बरेली मंडल में हाईएलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी जिलों की सीमाओं से लेकर शहरों में मन्दिर जाने वाले रास्तों पर भारी फोर्स को तैनात किया गया है। कांवड़ यात्रा रूटों की सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

सावन में कांवड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसको लेकर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल लगातार सख्त निर्देश दे रही हैं। कमिश्नर ने जिले के उन 11 मार्गाें को चिन्हित कराया, जहां से होकर कांवड़िये गुजरेंगे।

चिन्हित किया गया पहला रूट थाना भमोरा से रामगंगा पुल तक, दूसरा बुखारा रोड से फरीदपुर हाईवे टोल तक, थाना कैंट से धोपेश्वर नाथ, वनखंडीनाथ मंदिर व पशुपतिनाथ मंदिर तक, तीसरा रूट थाना सुभाष नगर क्षेत्र, तपेश्वरनाथ मंदिर, मढ़ीनाथ मंदिर से चौपुला तक, थाना किला क्षेत्र में चौपुला से अलखनाथ मंदिर से त्रिवटीनाथ मंदिर तक

पीलीभीत बॉर्डर से गोला गोकर्णनाथ मंदिर मार्ग, मीरगंज तहसील से इन्वर्टिस कॉलेज तक, इन्वर्टिस कॉलेज से फरीदपुर तहसील से शाहजहांपुर बॉर्डर तक, भुता से गोला गोकर्णनाथ जाने वाले मार्ग तक, आंवला तहसील में सिरौली में गुलड़िया मंदिर तक, बड़ा बाईपास से भोजीपुरा व सेमीखेड़ा से मुड़िया टोल बहेड़ी तक 11वां रूट है। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि इन सभी रूटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।