हल्द्वानी - सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजों में नैनीवैली स्कूल की छात्रा ज़ोहरा ने किया टॉप, जानिए और किस किस ने किया अपने परिवार का नाम रोशन 

 
Cbse board exams result 2023, nanny valley school

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आज़ आ गया हैं। नैनीवैली स्कूल के 12वी के नतीजों में विज्ञान संकाय में जोहरा सोहेल ने बाजी मरते हुए 94%अंक पाकर स्कूल टॉप कर अपने परिवार का नाम रोशन किया हैं। जबकि भविष्य भंडारी ने 93.6% अंक पाकर द्वितीय स्थान पाया हैं। वहीं कला संकाय के लिए सागर बिष्ट ने 92.6% अंक पाकर तृतीय प्राप्त किये हैं।


विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती कनिका बिंद्रा और प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता गोयल ने बताया कि छात्रा सिया कालरा ने 91.4%, आकांशा आर्य ने 91.2%, स्तुति सिंह ने 90.8% और वैभव लटवाल ने 90.2% प्राप्त करके स्कूल को गौरन्वित किया हैं।