हल्द्वानी - कोतवाली के सामने सांडों का WWE, गुस्सैल साड़ों की लड़ाई, स्कूटी सवारों की जान आफत में आई
Oct 5, 2023, 16:38 IST
हल्द्वानी - शहर में आवारा जानवरों का आतंक इस कदर है की अब मुख्य हाईवे में भी चलना दुर्लभ हो गया है। गुरुवार को यहाँ से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। हल्द्वानी कोतवाली के सामने गुरुवार सुबह करीब दो सांड़ आपस में भिड़ गए। सड़क पर ट्रैफिक था। लोग आ-जा रहे थे। इससे हड़कंप मच गया। लोगों के शोर मचाने के बाद भी सांड़ लड़ते रहे। उनसे टकराकर पहले स्कूटी सवार महिला और पुरुष सड़क पर गिर गए। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।