हल्द्वानी - हाईटेंशन लाइन में कार्य करते समय गंभीर रूप से झुलसा लाइनमैन, एसटीएच में करवाया भर्ती 
 

 
हल्द्वानी - हाईटेंशन लाइन में कार्य करते समय गंभीर रूप से झुलसा लाइनमैन, एसटीएच में करवाया भर्ती 

Haldwani News - हल्द्वानी में हाईटेंशन लाइन में काम करते समय एक लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित आईटीआई क्षेत्र में बुधवार सुबह हाईटेंशन लाइन में काम कर रहे शक्तिफार्म निवासी 38 वर्षीय लाइनमैन राकेश रॉय पुत्र तृप्ति रॉय को करंट के झटके लगे और वह गंभीर रूप से घायल हो गया और लाइन से ही छटपटाने लगा किसी तरह से साथियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया।

 

जिसके बाद गंभीर रूप से घायल लाइनमैन को सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है, पूरे मामले में बिजली विभाग के जेई धीरज पंत का कहना है कि हाईटेंशन लाइन में काम करने के लिए शटडाउन लिया था लेकिन उसको करंट कैसे लग गया इस बात का पता लगाने की जांच की जाएगी, बताया जा रहा है लाइनमैन राकेश ठेकेदार प्रेम जोशी के अंडर काम कर रहा था, अब बड़ा सवाल यही है कि आंखें शटडाउन लेने के बाद लाइनमैन को करंट कैसे लग गया क्या कहीं बिजली विभाग की घोर लापरवाही रही, यह जांच का विषय है।