बगीचे में लगे पेड़ों के पत्तों में छलनी जैसे छेद दिखाई दें तो क्या होता है, पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. आशुतोष पन्त से जानिए
बगीचे में लगे पेड़ों के पत्तों में छलनी जैसे छेद दिखाई दें तो सावधान हो जाएँ, इनकी पत्तियों के नीचे लटके हुए छोटी छोटी लकड़ियों के गुच्छे जैसे दिखाई देते हैं. इनके अंदर कीड़े होते हैं. दरअसल ये तितली/पतंगों के caterpillar pupa हैं. पता चला तितली या पतंगे पत्तियों पर अंडे देते हैं. अंडे से caterpillar निकल कर 7 से 10 दिन में pupa बनने के बाद 7 से 10 दिनों में तितली या पतंगों में बदल जाते हैं. Caterpillar pupa पौधे की छोटी छोटी टहनियां काटकर अपने चारों ओर इनसे एक कवच बना लेते हैं. इस दौरान ये पत्ती की निचली सतह पर लटक कर लगातार पत्तियों को खाते रहते हैं.
पूर्व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, उधमसिंहनगर डॉ. आशुतोष पन्त ने बताया की बरसात के मौसम में अपने पेड़ पौधों का निरीक्षण करते रहना चाहिये नहीं तो ये पौधों को खत्म कर देते हैं. इनका जीवन चक्र इतना तेज होता है कि प्यूपा से तितली बनने के एक हफ्ते में ही ये फिर से अंडे देने के लिये तैयार हो जाते हैं. जैसे रेशम का कोकून अपने चारों ओर रेशम का कवच बनाता है वैसे ही ये छोटी छोटी टहनियों से अपना कवच बनाकर छुपे रहते हैं. दूर से देखने में ये पेड़ की पतली शाखा जैसे लगते हैं. ये इनकी camouflage trick है. आज ही आप लोग अपने पेड़ पौधों का निरीक्षण कीजिए कहीँ आपके पौधों को भी तो कोई कीट नुकसान नहीं कर रहा है.