उत्तराखंड - ओवरलोड गाड़ियों में बैठने पर अब चालक के साथ यात्रियों का भी होगा चालान, जानिए कितना वसूला जायेगा पैसा 

 

Uttarakhand Raod Accident - उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं एक अविशाप बन चुकी हैं, सड़क हादसों से राज्य दहल उठा है. राज्य बनने के बाद उत्तराखड में वर्ष 2001 से लेकर अब तक कुल 20,535 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवां चुके हैं. सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. प्रदेश के पर्वतीय जिलों में सड़कों का बुरा हाल है. अधिकतर हादसे शराब के सेवन और ओवर लोड और स्पीड के कारण हुए हैं. अब वाहन चालक के साथ यात्रियों की जिम्मेदारी तय होगी. 


चालकों के साथ अब यात्रियों की भी जिम्मेदारी तय - 
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा के संसदीय क्षेत्र सल्ट के कूपी मरचूला में 4 नवम्बर 2024 को हुए भयानक सड़क हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी. अजय टम्टा ने एक इंटरव्यू में कहा की केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य रखा है. देश मे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के कड़े कदम उठाए जा रहे है. इसके तहत अभी तक सिर्फ चालक की जिम्मेदारी होती थी अब यात्रियों की भी जिम्मेदारी तय होगी. 


ओवर लोड गाड़ियों में बैठने पर 200 रुपए का होगा चालान - 
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा की पहाड़ में होने वाली दुर्घटनाओं में सबसे बड़ा कारण ओवरलोडिंग है. अब हम इसके लिए वाहन चालक के साथ यात्रियों की जिम्मेदारी तय करने जा रहे है. अभी तक ओवरलोड वाहन के चालक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाती थी. अब जो यात्री ओवरलोड गाड़ी में यात्रा करते हुए पाया जाता है. उस पर भी कार्रवाई होगी। ताकि यात्री भी अपनी जिम्मेदारी समझ सके. जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी, ओवरलोड प्रति यात्री 200 रुपया जुर्माने के रूप में भी वसूला जाएगा,  इसमें चालक व परिचालक की जिम्मेदारी तय की जाएगी.