Uttarakhand Weather - पांच जिलों में घने कोहरे ने रोकी रफ़्तार, जानिए अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम 

 
Uttarakhand Weather - पांच जिलों में घने कोहरे ने रोकी रफ़्तार, जानिए अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम 

Uttarakhand Weather News - उत्तराखंड में मौसम पल-पल बदल रहा है। आज कई इलाकों में दिन की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई तो कई जगह हल्का कोहरा रहा। देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरा छाया रहा।  वहीं, आज पांच जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।  मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 


एयरपोर्ट पर यातायात ठप - 


देहरादून एयरपोर्ट पर आज घना कोहरा छाया रहा। जिसके चलते विजुअलिटी गिरकर मात्र 50 मीटर हो गई। जिससे देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट प्रभावित हुई।

कोहरा छाने से कई घंटे लेट पहुंच रहीं ट्रेनें - 


मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से ट्रेन और बस की रफ्तार धीमी हो गई है। जिसके चलते यात्रा का समय बढ़ गया है। मैदानी इलाकों में सुबह-शाम के साथ रात में कोहरा छाने से दूसरे शहरों से दून आने वालीं ट्रेनें तीन से चार घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। दिल्ली और अन्य शहरों से आने वाली बसें भी दो-तीन घंटे की देरी से दून पहुंच रही हैं।

शनिवार को सुबेदारगंज से आने वाली ट्रेन (4113) और नंदा देवी एक्सप्रेस भी तीन से चार घंटे की देरी से दून पहुंचीं। जबकि दिल्ली, जयपुर, आगरा, मेरठ समेत विभिन्न शहरों से दून आने वाली बसें देरी से पहुंचीं। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आगामी तीन जनवरी तक मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।

 

उत्तराखंड में कोहरा,Uttarakhand Fog Alert,Uttarakhand latest news,Uttarakhand Latest Update,Uttarakhand Weather Forecast Update Today,Fog In uttarakhand Five Districts Cold Will Increase,