Uttarakhand Disastar - यहां 250 मीटर धंसा नेशनल हाईवे, पुलिस ने रोका ट्रैफिक, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

 

Uttarakhand Landslide - उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है, लैंड स्लाइड से कई जगहों पर मार्ग बाधित हैं, आज मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है, ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 चमोली जिले के पुरुसाडी के बीच क्षतिग्रस्त हो गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पुरुसाडी में करीब 250 मीटर का हिस्सा धंस रहा है. पुलिस ने एहतियातन यातायात रोक दिया है।


प्रदेशभर में मंगलवार से अगले तीन दिन तक भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।