Uttarakhand Police - उत्तराखंड के चार IPS अफसरों का हुआ प्रमोशन, DIG से IG बने यह पुलिस अधिकारी
Dec 29, 2023, 12:15 IST
Uttarakhand Police DIG Officer Promotion - उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। शासन ने गुरुवार को 2006 बैच के चार आईपीएस अफसरों को आईजी पद पर पदोन्नति दे दी है। गृह विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दें आदेश के अनुसार प्रमोशन मिलने वाले अफसरों में डीआईजी अरुण मोहन जोशी, अनंत शंकर ताकवाले, राजीव स्वरूप और स्वीटी अग्रवाल शामिल हैं। ये चारों आइपीएस एक जनवरी 2024 से आइजी बन जाएंगे। स्वीटी अग्रवाल के प्रतिनुक्ति पर होने के कारण उन्हें परफ़ार्मा पदोनत्ति दी गई है।
वहीं 2010 बैच के IPS अधिकारी पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह को एक जनवरी से DIG पद पर पदोन्नति देने का फैसला लिया है। इसके साथ ही 2011 बैच के IPS मुकेश कुमार तथा धीरेंद्र गुंज्याल को भी एक जनवरी से सेलेक्शन ग्रेड प्रदान करने का निर्णय लिया है।