Uttarakhand News - राहुल गाधी की सदस्यता खत्म होने के विरोध मे हल्द्वानी से देहरादून तक सड़को पर उतरे काग्रेसी कार्यकर्ता
Uttrakhand - कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के नेता आंदोलन की राह पर हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेशभर में सत्याग्रह कर विरोध दर्ज किया। हल्द्वानी में आज कांग्रेस(congress) कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) disqualified की सदस्यता रद्द होने से आक्रोशित होकर मोदी सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए सत्याग्रह किया।l तो वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक नैनीताल संजीव आर्य, कांग्रेस नेता ललित जोशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धर्मनगरी हरिद्वार में जिला कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह आंदोलन कीया गया । जैसे ही कांग्रेसियों ने गांधी पार्क का रूख किया वहां तैनात भारी पुलिस बल ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर सरकार की नजर में सत्याग्रह करना भी अपराध है तो वे गिरफ्तारी को तैयार है । वहीं इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल ब्रह्मचारी का कहना था कि गांधी जी के देश मे अब सत्याग्रह करना भी अपराध हो गया है। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत गिरफ्तारी के विरोध में जमकर हंगामा हुआ।
कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की देश में लोकतंत्र की आवाज दबाई जा रही है। राहुल गांधी को सच बोलने की सजा मिली है, देश का हर कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है राहुल गाधी की सदस्यता जल्दबाजी में रद्द की गई हैं । मोदी सरकार राहुल गांधी से डर हुई है और राहुल गांधी न्याय के लिए उच्चतम न्यायालय तक जाएगें , जनता 2024 में भाजपा सरकार को इसका जवाब देगी ।