Uttarakhand News - वन भूमि से हटेगा अतिक्रमण IFS धकाते को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया नोडल अधिकारी 
 

 

Uttarakhand News - राज्य में वन भूमि में हो रहे अवैध कब्जों को लेकर धामी सरकार सख्त हो गई है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंड जिहाद के खिलाफ अपनी कार्यवाही को तेज कर दिया है।  जल्दी ही अब राज्य की वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बड़ा अभियान चलाया जायेगा, जिसके लिए  वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी और मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी उत्तराखंड डॉ पराग मधुकर धकाते (Dr. Parag Madhukar Dhakate) को वन विभाग के मुखिया द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दे प्रदेश भर में वन भूमि में धार्मिक स्थलों व अन्य गतिविधियों की आड़ में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है। लिहाजा वन महकमे ने डॉ पराग मधुकर को अतिक्रमण खाली कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।


डॉ पराग मधुकर धकाते को तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों में माना जाता है। जानकारी के मुताबिक डॉ.धकाते को अतिक्रमण हटाओ मामले में सीधे सीएम को रिपोर्ट करनी होगी। अपनी नियुक्ति पर डॉ.धकाते ने बताया कि उन्हें आज भी आदेश मिला है और साथ ही इस काम को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाने का काम इसी महीने से शुरू किया जाएगा।