Uttarakhand News - यहां शादी के 12 दिन पहले प्रेमी के साथ फरार हो गई युवती, घर में बंट भी चुके थे कार्ड
Apr 10, 2024, 13:03 IST
Uttarakhand News - उत्तराखंड से आए दिन कुछ न कुछ प्रेम से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं, अब एक युवती का शादी से 12 दिन पहले प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। युवती के स्वजन ने पुलिस को तहरीर दी है। शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर थीं, स्वजन द्वारा शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके हैं, लेकिन युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई।
जानकारी के मुताबिक रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के स्वजन ने उसकी 21 अप्रैल को शादी तय की थी, लेकिन सोमवार देर रात वह गायब हो गई। मंगलवार सुबह जब युवती घर में नहीं मिली तो स्वजनों ने पुलिस में तहरीर दी। युवती का गांव के ही एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह भी घर से गायब था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।