Uttarakhand News - सावधान, डेंगू पसारने लगा पांव, दून अस्पताल में भर्ती मरीज की एनएस1 एलाइजा रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

 

Uttarakhand News - जून का महीना चल रहा है और प्री मानसून दस्तक दे चुका है। बारिश अभी ढंग से शुरू नहीं हो पाई लेकिन डेंगू मरीज मिलना शुरू हो गए हैं। सोमवार को दून अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज (45) की डेंगू एनएस1 एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.


मरीज की हालत सामान्य है अभी प्लेटलेट्स की जरूरत नहीं है। जानकारी के मुताबिक, इस सीजन की यह पहली डेंगू पॉजिटिव मरीज हैं। डेंगू पॉजिटिव महिला बिजनौर की रहने वाली है। डेंगू संदिग्ध होने पर दून अस्पताल में भर्ती हुई थीं। दून अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व डेंगू नोडल डॉ. अंकुर पांडेय ने बताया कि अस्पताल में महिला मरीज की हालत सामान्य है। मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
डेंगू से बचाव के लिए जलभराव न होने दें.


 
डेंगू के लक्षण - 

- पेट दर्द

- लगातार उल्टी होना

- मसूड़ों या नाक से खून आना

- पेशाब या उल्टी में खून आना

- सांस लेने में दिक्कत होना

- थकान महसूस होना

- चिड़चिड़ापन या बेचैनी होना


डेंगू से कैसे करें बचाव - 

- घरों में मच्छरदानी का प्रयोग करें।

- अपने घर के दरवाजे या खिड़कियां बंद रखें।

- घर या आसपास पानी जमा न होने दें।

- कूलर का पानी बदलते रहें।