New Police DGP - उत्तराखंड को मिलेगा परमानेंट डीजीपी?, जानिए कौन हैं IPS दीपम सेठ जो संभालेंगे पुलिस की कमान 

 

Uttarakhand New DGP Rank IPS Deepam Seth - उत्तराखंड पुलिस को जल्दी ही नया बॉस यानि पुलिस महानिदेशक मिलने वाला है, लिहाजा इसके संकेत राज्य सरकार ने दे दिए हैं, वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ एसएसबी में प्रतिनियुक्ति अवधि बीच में ही छोड़ वापस उत्तराखंड लौट आए हैं। जिससे उत्तराखंड पुलिस में नेतृत्व परिवर्तन का संकेत मिल गया है। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को उत्तराखंड का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया जा रहा है। उनकी प्रतिनियुक्ति से वापसी और इस नई जिम्मेदारी का अर्थ राज्य की कानून-व्यवस्था और प्रशासन में नई ऊर्जा का संचार हो सकता है।


एक दिन में IPS दीपम सेठ को कर दिया रिलीव - 
गृह सचिव ने शुक्रवार को केंद्र से आईपीएस दीपम सेठ को मूल कैडर में वापस भेजने के लिए पत्र लिखा था। इसके अगले ही दिन यानी शनिवार को उन्हें एसएसबी से रिलीव भी कर दिया है। एकाएक बुलाए जाने और तत्काल रिलीव होने से डीजीपी के चयन के संबंध में नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। दीपम सेठ वर्तमान में एडीजी पद पर हैं। कुछ समय पूर्व उन्हें प्रतिनियुक्ति पर एसएसबी भेजा गया था। इसी बीच गृह सचिव के पत्र के आधार पर एसएसबी ने दीपम को एक दिन के भीतर ही रिलीव कर दिया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही उन्हें राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - 
Uttarakhand Police - उत्तराखंड को फिर मिलेगा नया DGP, अभिनव कुमार की कुर्सी पर क्यों मड़राया संकट, रेस में हैं यह नाम 

https://www.newstodaynetwork.com/uttarakhand/kumaon/uttarakhand-police-uttarakhand-will-get-new-dgp-again-why/cid15465644.htm

 

सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाहक DGP पर उठाये थे सवाल - 
सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति को लेकर नोटिस जारी किया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि कई राज्यों में आईपीएस अधिकारियों की वरिष्ठता और नियमों की अनदेखी करते हुए कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए जा रहे हैं. इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 को एक महत्वपूर्ण आदेश पारित किया. इस याचिका को सविता पांडे ने दायर किया था. जिसमें कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्तियों पर सवाल उठाए गए थे. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत केंद्र शासित प्रदेश नई दिल्ली को नोटिस जारी करते हुए छह हफ्तों के भीतर जवाब मांगा था. 


कार्यवाहक DGP के रूप में सेवाएं दे रहे थे अभिनव कुमार - 
आईपीएस अशोक कुमार के रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड में अभिनव कुमार का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। आईपीएस अभिनव कुमार को पिछले साल 30 नवंबर को उत्तराखंड का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। महज 50 साल की उम्र में ही उन्हें उत्तराखंड का डीजीपी बनने का गौरव प्राप्त हुआ था। वह 1995 बैच के आईपीएस अफसर हैं। सरकार ने तीन सीनियर बैच के अफसरों के बावजूद उन्हें उत्तराखंड का डीजीपी बनाया था। 


कुछ माह पूर्व ही सरकार ने स्थायी डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अभिनव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नाम आयोग को भेजे थे। आयोग ने अभिनव कुमार का नाम हटा दिया था। दरअसल, अभिनव कुमार यूपी कैडर के हैं। कैडर के कारण ही उनके नाम पर पेंच फंस रहा है। इसे लेकर अभिनव कुमार ने बीते दिनों गृह सचिव को चिट्ठी भी भेजी थी। लेकिन प्रतिनियुक्ति से लौटते ही दीपम सेठ वरिष्ठता में सबसे ऊपर आ गए हैं इसके अतिरिक्त, जनवरी 2025 से दीपम सेठ डीजीपी रैंक पर पदोन्नत होंगे, जो उनकी योग्यता और सेवा की मान्यता को दर्शाता है। यह कदम उत्तराखंड की सुरक्षा और प्रशासन को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

 

Tags - Uttarakhand New DGP, उत्तराखंड का नया डीजीपी कौन होगा, Uttarakhand New DGP IPS Deepam Seth, Uttarakhand Police News, Uttarakhand will get permanent DGP, Uttarakhand New IPS Deepam Seth, DGP Rank IPS Deepam Seth News, Uttarakhand Police New DGP, Uttarakhand Latest News, Big News Uttarakhand.