Uttarakhand Election 2024 Result - जानिए उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों का हाल, कौन आगे - कौन पीछे 
 

 

Uttarakhand Election 2024 Result -  प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना के बाद आज शाम तक हो जाएगा। सभी जिलों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। संसदीय सीट के निर्वाचन अधिकारी मुख्यालय में आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गणना हो रही है। इसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मत गिने जाएंगे।

 

लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर अब तक 454 सीटों पर रुझान आ गए हैं जिसमें 260 सीटों पर एनडीए और 178 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है इसके अलावा अगर उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड की 5 सीटों में नैनीताल लोकसभा से अजय भट्ट आगे, अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा आगे, हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत, आगे पौड़ी सीट से अनिल बलूनी आगे चल रहे हैं, शुरुआती रुझान में अभी तक उत्तरकाशी की पुरोला विधानसभा सीट पर निर्दलीय बॉबी पंवार अभी आगे चल रहे हैं।