उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राजेंद्र भंडारी को बताया मौका परस्त, बोले सरकार आएगी तो करेंगें इनका यह हाल 

 
 उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राजेंद्र भंडारी को बताया मौका परस्त, बोले सरकार आएगी तो करेंगें इनका यह हाल 

Uttarakhand Politics - उत्तराखंड में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मौका परस्त बताया है, पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पार्टी के कई नेता भाजपा में गए हैं, लेकिन राजेंद्र भंडारी जैसा मौका परस्ती का उदाहरण कोई और दे नहीं सकता है। कांग्रेस छोड़कर कल ही भाजपा में शामिल हुए बदरीनाथ से विधायक रहे राजेंद्र भंडारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने मौका परस्त करार दिया है।  माहरा ने कहा उनकी पत्नी पर भाजपा ने कई आरोप लगाए थे। उन पर विजिलेंस जांच भी चल रही है। उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए ऐसा किया है। उनके ऊपर कई तरह के दबाव थे, हो सकता है वह इसलिए ही पार्टी से गए हों।


कांग्रेस सत्ता में आयी तो छोड़ेंगे नहीं - 
माहरा ने कहा भाजपा के मिशन लोटस में इसके कई उदाहरण हैं। अन्य जगहों पर भी ऐसे कई नेता थे जिन पर कई मुकदमे थे बाद में वह बीजेपी में चले गए। उन्होंने तंज कसा कि 'बीजेपी की वॉशिंग मशीन में सब धुल-धुल कर पवित्र होने की कोशिश कर रहे हैं। सबके निजी स्वार्थ हैं, इसलिए वह जा रहे हैं। लेकिन अब जनता इसका जवाब देगी। ये बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा है जो सबके सामने जाहिर हुआ है। उन्होंने कहा इन सबकी चुनावों में जाकर हकीकत जनता को बताई जाएगी, अब जैसे ही कांग्रेस की सरकार आएगी तो उनके इन मामलों को दोबारा खोला जाएगा। जिन्होंने भी राज्य के साथ धोखा किया है, अनियमित्ताएं की हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।