उत्तराखंड - बीजेपी में सुगबुगाहट तेज, राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर जल्द उम्मीदवारों का ऐलान, यह हैं दावेदार 

 

Uttarakhand BJP MP Candidate - लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) नजदीक आते ही उम्मीदवारों की दिलों की धड़कन तेज हो गई है, लिहाजा राज्य में टिकट मिलने और कटने को लेकर कयासों का दौर शुरु हो गया है। जानकारी के मुताबिक एक से दो दिनो में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भाजपा जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और अल्मोड़ा से नए चेहरों पर पार्टी दांव खेल सकती है। पौड़ी से अनिल बलूनी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राज्य सभा सांसद को टिकट मिल सकता है, नैनीताल सीट पर पेच अभी फंसा हुआ है। 


आइये जानते हैं किस सीट के कौन है प्रमुख दावेदार - 
टिहरी -  मौजूदा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, आदित्य कोठारी, नेहा जोशी, मुन्ना सिंह चौहान, कुलदीप कुमार, लाखीराम जोशी, ज्योति प्रसाद गैरोला, मनवीर चौहान, रविंद्र जुगरान, कुंवर जपेंद्र सिंह।


गढ़वाल सीट - मौजूदा सांसद तीरथ रावत, त्रिवेंद्र रावत, अनिल बलूनी, डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल, अजेंद्र अजय।


हरिद्वार - मौजूदा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र रावत, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद, यतींद्रानंद गिरी।


नैनीताल - मौजूदा सांसद अजय भट्ट, बलराज पासी, अरविंद पांडे, दीप कोश्यारी, दान सिंह रावत, राजेश शुक्ला।


अल्मोड़ा - मौजूदा सांसद अजय टम्टा, रेखा आर्या, गोपाल राम टम्टा, मीना गंगोला, सज्जन लाल टम्टा।


जानकारी के अनुसार पांच में से चार सीटों पर पार्टी टिकट बदल सकती है, इस बारे में नए नाम पर भी लगभग मंथन हो चुका है, विश्वस्त सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की वजनदार सीट नैनीताल उधमसिंह नगर से हो सकता है मौजूदा सांसद अजय भट्ट पर बीजेपी दोबारा मुहर लगा सकती है लिहाजा भट्ट इस समय केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं।