Uttarakhand Accident - रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, नशे में चूर BDO की गाड़ी ने पांच लोगों को कुचला, तीन की हुई मौत
Uttarakhand Accident - उत्तराखंड में एक सड़क दुर्धटना सामने आयी है, यहां से रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. लिहाजा उत्तराखंड में सरकारी वाहनों की रफ़्तार इतनी तेज है की इन पर लगाम लगाना पुलिस को भी भारी पड़ता है. टिहरी जिले में सरकारी हुक्मरान की रफ़्तार वाली धौंस ने तीन महिलाओं की जिंदगी छीन ली. और हमेशा के लिए मौत के मुँह में सुला दिया.
सोमवार शाम करीब 7:30 बजे बौराड़ी निवासी रविंद्र नेगी की पत्नी रीना नेगी (36) अपनी बेटी आराध्या और भतीजी अग्रिमा (10) व अन्विता (7) के साथ नगर पालिका कार्यालय के समीप सड़क पर टहल रही थीं। तभी जिला पंचायत कार्यालय की तरफ से एक तेज रफ्तार कार उन्हें कुचलती हुई निकल गई। हादसे में रीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी आराध्या, दोनों भतीजी अग्रिमा व अन्विता गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया। जहां उपचार के दौरान अग्रिमा और अन्विता ने भी दम तोड़ दिया। वहीं आराध्या का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
लोगों ने मौके पर ही घेर लिया कार चालक को स्थानीय लोगों ने कार चालक बौराड़ी निवासी डीपी चमोली को मौके पर ही घेर लिया था। चमोली जाखणीधार ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी है। अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी ने बताया कि रीना के पति रविंद्र नेगी की तहरीर पर कार चालक डीपी चमोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगाें का आरोप है कि वाहन चालक नशे की हालत में था। मृतक महिला के पति की बौराड़ी में दुकान है। मृतक बच्चियों के पिता सुरेंद्र नेगी यहां एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं।