UKPCS - मिशाल, 42 की उम्र में ममता बनीं PCS अधिकारी, परिवार की जिम्मेदारी संभालते हुए लिख डाली सफलता की कहानी

 
UKPCS - बधाई, 42 की उम्र में ममता बनीं PCS अधिकारी, परिवार की जिम्मेदारी संभालते हुए लिख डाली सफलता की कहानी Mamta Karki UKPSC

UKPCS Exam Result 2024 - "कहते हैं पढ़ने और लिखने की कोई उम्र और समय सीमा नहीं होती" - इसी बात को साबित कर दिखाया है बागेश्वर जिले के कपकोट की रहने वाली ममता कार्की (UKPSC Mamta Karki Bageshwar) ने, उन्होंने 42 साल की उम्र में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की परीक्षा पास कर ली है. 10 सालों तक नौकरी से दूर रही ममता अपने घर परिवार की जिम्मेदारी संभालती रहीं, बच्चे बड़े हुए तो उन्होंने फिर एक बार अपने प्रदेश में ही लोगों की सेवा करने की ठानी और UKPSC की परीक्षा में बाजी मार ली. लिहाजा उनके पास यह अंतिम मौका भी था. 


मूल रूप से बागेश्वर जिले की रहने वाली ममता कार्की (Mamta Karki Uttarakhand) का PCS 2021 के BDO के पद पर चयन हुआ है. ममता की प्रारम्भिक शिक्षा हल्द्वानी के भारतीय बाल विद्या मंदिर से हुई है, इसके बाद उन्होंने इंटरमिडियेट तक की पढ़ाई जीजीआईसी हल्द्वानी से की है. बाद में पंतनगर यूनिवर्सिटी से बी.टेक और दिल्ली के TERI यूनिवर्सिटी से रिन्यूएबल एनर्जी/ अक्षय ऊर्जा में एम.टेक किया है. इससे पहले भी साल 2005 में लोक सेवा आयोग से वह प्रोफेसर बनीं थी. उन्होंने कई सालों तक इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाने का काम भी किया, लिहाजा 2013 में उन्होंने अपने बच्चों के लिए मां का फर्ज निभाया और घर परिवार की जिम्मेदारी को संभालने के लिए नौकरी छोड़ दी. लिहाजा उनके भीतर हमेशा कुछ नया करने की खूबी थी तो पढ़ाई जारी रखी.  


बच्चों की परवरिस के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी - 
जहां एक बार सरकारी नौकरी लग जाये तो लोग बच्चों का सही तरह से देखभाल नहीं कर पाते हैं. वहीं ममता ने बताया की एक महिला के करियर में एक समय आता है जब सांमजस्य बिठाना बहुत कठिन होता है. जिस उम्र में वह अपना करियर बनाने की सोचती हैं उस समय घर परिवार की जिम्मेदारी सिर पर आ जाती है. उन्होंने बताया जब बच्चों को उनकी जरुरत थी तो उन्होंने बच्चों के खातिर बिना देर किये नौकरी छोड़ देना बेहतर समझा. गौरतलब है की 10 साल तक उन्होंने बच्चों के ऊपर ध्यान दिया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती रहीं. ममता ने बताया की वह अपना करियर रुक कर बाद में भी शुरू कर सकती थी. 


महिलाओं और लड़कियों को दिए यह टिप्स - 
ममता ने कहा की कई महिलायें पढ़ी लिखी होती हैं, और बच्चों की देखभाल के लिए घर पर बैठना स्वीकार करती हैं. उन्होंने कहा की शादी के बाद वह कम्फर्ट जोन में आ जाती हैं. इस दौरान उन्हें भी पढ़ना- लिखना जारी रखना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही युवतियों से कहा की एक गोल सेट कर लें उनको शादी के पहले यह मुकाम हासिल करना है. साथ ही शादी के बाद आत्मनिर्भर और अपने क़दमों पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया. 


असफलता मिलने पर क्या करें - 
उन्होंने कहा की जीवन में सफलता और असफलता लगी रही हैं, इससे निराश न होकर एक आत्म विश्लेषण ईमानदारी से करना चाहिए की आखिर कहां कमी रह गई. उस पर काम करना चाहिए, साथ ही बताया की एक प्लान के तहत कार्य करें छोटे- छोटे टारगेट बनाकर लगातार अपना काम करते रहें, और कमियों से सीखकर एक दिन जरूर सफल होते हैं. उन्होंने कहा की मैंने 100 प्रतिशत अपना दिया, और मेरा सपना पूरा हुआ. 


पति हैं बीएचईएल हैदराबाद में पोस्टेड - 
ममता ने बताया की उनके पति जीतेन्द्र कार्की बीएचईएल (BHEL) हैदराबाद में पोस्टेड हैं, वह इन दिनों अपने परिवार के साथ हैदराबाद में ही रहती हैं. उन्होंने बताया की वह उत्तराखंड आकर अब अपने लोगों के बीच नौकरी कर सेवा करने के लिए उत्सुक हैं. ममता ने इस सफलता के पीछे माता - पिता, सास - ससुर और पति को माना है. 
वाकई ममता की यह कहानी हर उस मां के लिए प्रेणादायक है, जो कुछ भी जीवन में बड़ा करने का सपना देखती है. न्यूज़ टुडे नेटवर्क की ओर से शुभकामनायें। 

 

 

Tags - UKPSC PCS Result 2021 Uttarakhand Topper, UKPSC Mamta Karki Bageshwar, PCS Officer Mamta Karki, कौन हैं PCS ममता कार्की, बागेश्वर ममता कार्की, UKPSC PCS Result 2024, उत्तराखंड PCS परीक्षा पास करने की रणनीति, Strategy to Clear Uttarakhand PCS exam, Mamta Karki UKPSC BDO, सोमेश्वर अल्मोड़ा ममता कार्की PCS अधिकारी।