Road Accident - यूकेडी नेता और राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार सहित तीन की सड़क हादसे में मौत, इतने लोग हैं घायल 

 

Uttarakhand Road Accident - उत्तराखंड के ऋषिकेश में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। नटराज चौक के पास भीषण दुर्घटना में यूकेडी नेता व राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल बताया जा रहा है। हादसा इतना भीषण था कि दूर तक वाहनों के टुकड़े फैल गए। घटनास्थल के पास घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात एक तेज रफ्तार सीमेंट से लदे ट्रक ने नटराज चौक के पास स्थित वेडिंग प्वाइंट के सामने खड़ी पांच गाडि़यों को टक्कर मार दी। इस भिड़ंत के दौरान वहां पर मौजूद अन्य लोग भी चपेट में आ गए।


घटनास्थल पर अफरा-तरफी मच गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे में घायल यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष और संरक्षक राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि पंवार के साथ ही एम्स लाए गए लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह की भी मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पंवार एक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की शादी में शामिल होने यहां पहुंचे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।


राज्य आंदोलनकारी रहे थे त्रिवेंद्र पंवार - 
त्रिवेंद्र पंवार उत्तराखंड के प्रमुख नेता और राज्य आंदोलनकारी थे। वह उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) से जुड़े रहे , जो उत्तराखंड राज्य के गठन के लिए आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली एक क्षेत्रीय पार्टी है। त्रिवेंद्र पंवार ने उत्तराखंड राज्य के हक और विकास के लिए कई मुद्दों पर सक्रिय रूप से भाग लिया। राज्य आंदोलनकारी के रूप में, उन्होंने उत्तराखंड के गठन के लिए हुए आंदोलनों में अपनी भागीदारी दी और इसके लिए संघर्ष किया। त्रिवेंद्र पंवार अक्सर राज्य के ज्वलंत मुद्दों जैसे पलायन, जल, जंगल, ज़मीन और रोजगार के मामलों पर मुखर रहते हैं।
 

हादसे में मारे गए लोगों के नाम - 
गुरजीत सिंह, उम्र 36 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र सिंह, निवासी शेरगढ़, रेशम माजरी लाल तप्पड़, ऋषिकेश
त्रिवेंद्र पंवार उम्र 71 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय चंदन सिंह पंवार, निवासी 265/5, देहरादून रोड निकट डायमंड होटल, ऋषिकेश
जतिन उम्र 23 वर्ष, पुत्र पवन सिंह, निवासी रिठाला, रोहणी सेक्टर, दिल्ली