हल्द्वानी - लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे 

 

हल्द्वानी - नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के आदेशानुसार जिले में नशे के  कारोबार पर अंकुश लगाने के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डॉ० जगदीश चन्द्र एस०पी० अपराध / पातायात नैनीवाल अधिकारी एएनटी०एफ० जनपद नैनीताल) हरबंस सिंह एस०पी०सिटी हल्द्वानी, संगीता सी० लालकुंआ के पर्यवेक्षण में डी०आर०वर्मा, प्रभारी निरीक्षक लालकुंआ के नेतृत्व में लालकुआ थाना पुलिस टीम व एस०ओ०जी० टीम के द्वारा लालकुआ क्षेत्र में रात्रि में देखरेख शान्ति व्यवस्था मादक पदार्थ के विरूद्ध संयुक्त चैकिंग के दौरान सुभाषनगर बैरियर पर मोटर साईकिल अपाची न० UP25 AX 9389, रंग सफेद में कुल 172. 11 ग्राम अवैध स्मैक की चोरी छिपे तस्करी करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


जिसके आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लालकुआं पर एफ०आई०आर० नंबर- 212/23 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक घटना 22.08.2023 दिनांक सूचना 22.08.2023 घटनास्थल- सुभाषनगर बैरियर थाना लालकुआ क्षेत्र। अभियुक्त का विवरण मय बरामदगीः- 1- नसीम पुत्र लयीक अहमद निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड 10-14. माना फतेहगंज जिला बेरील उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष से 147.62 ग्राम स्मैक । 02- अभय शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी सिटी सब्जी मंडी थाना बिहारीपुर पुलिस चौकी जिला बरेली उ०प्र०) उम्र 20 वर्ष से 24.49 ग्राम स्मैक ।


पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे स्मैक को बरेली से तस्लीम नाम के व्यक्ति से लाकर लालकुआ समेत अन्य मैदानी व पहाडी क्षेत्रों में तस्करी के लिये लाये थे। जिन्हें पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

‘पुलिस टीम लालकुआं - 
1- उ०नि० गौरव जोशी थाना लालकुंआ।
2- उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एस०ओ०जी० नैनीताल।
3- का0477 ना०पु० विरेन्द्र रौतेला (लालकुंआ) 4- का० 902 ना०पु० चन्द्रशेखर (लालकुंआ)

पुलिस टीम एसओजी - 
1- हे०का० ना०पु० कुन्दन कठायत (एस०ओ०जी०) 2- हे०का 194 ना०पु० त्रिलोक सिंह (एसओजी) 3- का011 ना०पु० अशोक रावत (एसओजी) 4- कानि0 मानू प्रताप (एस०ओ०जी०) 5-कानि० दिनेश नगरकोटी (एस० ओ०जी०) वही एसएसपी पंकज भटट, द्वारा पुलिस टीम के उत्सह वर्धन हेतु 5,000/-रू0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।