हल्द्वानी - दि मास्टर्स स्कूल में धूमधाम से हुआ टी.एम.एस कार्निवाल का आयोजन, यह हुए शानदार कार्यक्रम
 

 

हल्द्वानी - आज 25 दिसंबर को दि मास्टर्स स्कूल पनियाली (The Masters School Haldwani) में टी एम एस कार्निवल का आयोजन बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रमोद तोलिया वरिष्ठ भाजपा नेता, पनियाली ग्राम सभा की प्रधान रागिनी आर्या , बीडीसी मेंबर पनियाली अक्षय सुयाल ,ग्राम प्रधान बाजीनियाहल्दू मनीष आर्य उपस्थित रहे। कार्यकम का प्रारंभ मुख्य अतिथि प्रमोद तोलिया द्वारा  दीप प्रज्वलित कर किया गया।  


इस अवसर  पर बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और वायु,अग्नि, व्योम, वरुण सदनों द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकानें खेल -जीतो इनाम पाओ  निशानेबाजी आदि स्टालों लगाई गई। बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण मिक्की माउस रहा। विद्यालय प्रबंधक चन्दन सिंह रैकवाल और अकादमिक निदेशक नेहा बिष्ट रैकवाल प्रधानाचार्य रमेश मेहरा उपप्रधानचार्य मधुर ऐठानी, विद्यालय परिवार व अभिभावकों ने बच्चो के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर प्रमोद तोलिया ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए सभी को वीर बाल दिवस के बारे में बताया और आने वाले नये वर्ष की शुभकामनाएं दी।