हल्द्वानी - बरेली रोड़ पर बने अवैध निर्माण का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार, शिकायत के बावजूद फिर हुआ था निर्माण

 

हल्द्वानी -  बरेली रोड पर कृष्णा मॉल के पीछे बन रहे अवैध निर्माण के छोटे से मामले ने बड़ा रुख अख्तियार क़र लिया है। मो. क़ासिम पुत्र स्व. मोहम्मद नवी  व्यक्ति ने करीब पाँच सौ फिट नजूल जमीन पर कब्ज़ा करके अवैध निर्माण करा डाला जिसकी शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से लेकर मुख्यमंत्री दरबार तक पहुँच गई है। अवैध निर्माण की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कार्यवाई करते हुए निर्माण को ध्वस्त क़र दिया। 


दरअसल धानमिल निवासी जेके गुप्ता ने शिकायत की हैं कि क़ासिम ने प्रशासन की आँखों में धूल झोंकक़र फिर से अवैध निर्माण क़र डाला। धानमिल निवासियों ने इस अवैध निर्माण को लेकर बेहद रोष जताया हैं।उनका कहना हैं कि शिकायत के बाबज़ूद निर्माण हो गया हैं। मामले की गंभीरता पर सिटी मजिस्ट्रेट ने नोटिस भेजते हुए पुनः सुनवाई की है। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण में क़ासिम ने अपने परिवार को पन्नी डालकर रोकवा दिया है जिससे उसका चालान क़र मुकदमा कोर्ट में विचारधीन है।