हल्द्वानी- के वी कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, राज्य भर में चर्चा का माहौल 

 

हल्द्वानी- (निधि अधिकारी) के वी कॉन्वेंट स्कूल के कक्षा दसवीं के बच्चों ने दिखाया है बेहतरीन प्रदर्शन! इन विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और परिश्रम से न केवल अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे राज्य में भी चर्चा में आए हैं। 

उनकी उत्कृष्टता के पीछे छुपी हुई मेहनत और लगन को सलाम!  होनहार छात्रो की सूची में  हिमांशु  नेगी  96.2%, खुशी मनराल 96%, सूरज मेर 95.4%, कुमुद रावत जिसने गणित और आई0 टी0 में शतप्रतिशत अंकों के साथ 95% हासिल किए वही पलक सिंह 94.4%, निश्चल पाण्डे 93.8%, तन्मय पाठक 93.4%, गौरव लोहनी 92%, लक्षिता पवार 91% तथा भावना मठपाल ने 90% अंक हासिल किए । 

वही, इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! इन छात्रों के अच्छे प्रदर्शन ने न केवल उनके परिवार और विद्यालय को गर्वित किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि मेहनत और उत्साह का कोई सीमा नहीं होती। ये युवा लोग न केवल अपने भविष्य के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा हैं।