हल्द्वानी - खेल महाकुंभ में नैली वैली के छात्रों का जलवा, स्कूल की झोली में डाले गोल्ड और सिल्वर मेडल

 

हल्द्वानी - अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में ‘खेल चल रहे खेल महाकुंभ 2023 का ब्लाॅक स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें नैनी -वैली सीनियर सकेंडरी स्कूल के छात्र अमन तेजवानी ने अण्डर 19 वर्ग के अन्तर्गत डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल तथा 100 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया।

 

तथा सौम्य बर्गली ने चक्का फैक एवं कबड्डी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय की प्रबन्धक कनिका बिन्द्रा, प्रधानाचार्या संगीता गोयल सहित विद्यालय के सभी सदस्यों ने प्रतिभागियों व कोच भानू बिष्ट और प्रताप बनकोटी को बधाई व शुभकामनाएँ दी।