Ramnagar - जब बाघ और सांड के बीच हो गई भिड़ंत, फिर दिखा कुछ ऐसा नजारा...सभी हैरान, वीडियो वायरल
Apr 11, 2024, 12:28 IST
Ramnagar - कहते हैं जंगल का राजा बाघ या शेर होता है, लेकिन एक सांड ने टाइगर को ऐसा सबक सिखाया की वह जिंदगी भर सांड के दिए जख्मों को नहीं भूलने वाला है, दरअसल नैनीताल के रामनगर में गुरुवार सुबह लगभग 8.50 बजे ढिकुली हाईवे रोड किनारे बाघ ने सड़क किनारे घूम रहे सांड पर हमला किया।
हालांकि सांड ने भी बाघ के हमले का जोरदार जवाब दिया और उसके चुंगल से छूटकर भाग गया। यह देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। हमले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।