नैनीताल - अवैध खनन पर राजपाल लेघा की बड़ी कार्यवाही, यहाँ लगाया 15 लाख से अधिक का जुर्माना
नैनीताल - जिले में अवैध खनन पर खान विभाग की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में अवैध खनन की शिकायत पर खान विभाग की टीम ने मंगलवार को भीमताल विकासखंड के भौर्सा में छापेमारी की है। टीम ने मौके पर बड़ी मात्रा में अवैध खनन होता हुआ पाया इस मामले में कुमाऊं मंडल विकास निगम पर ₹1500000 का जुर्माना लगाया गया है।
मंगलवार को अपर निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई राजपाल लेघा ने बताया कि एसडीएम नैनीताल को मिले शिकायत पत्र के कर्म में खान विभाग, सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने भौर्सा में छापेमारी की। इस दौरान 10 जगह पर अवैध खनन पाया गया। अवैध खनन करीब 108570 कुंतल किया गया था। उक्त पट्टे को खान विभाग ने केएमवीएन के माध्यम से जारी किया गया उसके बाद टीम ने नापजोख कर ₹14 प्रति कुंतल के हिसाब से निगम को 1519980 रुपए का जुर्माना लगाया है।
बताया गया है कि जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के निर्देश पर खनन विभाग द्वारा छापेमारी की गई, शिकायतकर्ता सत्येंद्र कुमार तोमर निवासी ग्राम तहसील हल्द्वानी के शिकायती प्रार्थना पत्र के क्रम में तथा शिकायतकर्ता सत्येंद्र कुमार द्वारा कुमाऊं मंडल आयुक्त को संबोधित पत्र के क्रम में ग्राम भौर्सा जिला नैनीताल में किए जा रहे अवैध खनन का निरीक्षण खनन विभाग, सिचाई और राजस्व विभाग द्वारा मंगलवार को किया गया।