हल्द्वानी - यहां रिश्वत लेते प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार, मचा हड़कंप 
 

 

हल्द्वानी - विजिलेंस की हल्द्वानी टीम ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में बड़ी की कार्यवाही की है जहां रिश्वत लेते एक प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। विजिलेंस की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार किया है। प्रधानाचार्य से बरामद हुए रिश्वत के 10 हजार रूपये, सहायक टीचर ने की थी रिश्वत की मांग काशीपुर के बांसखेड़कलां प्राइमरी स्कूल दोनों की तैनाती में है स्कूल से ही दोनों की गिरफ्तारी की गई है ।


साल 2024 के शुरुआत में ही उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की आक्रामक कार्यवाही देखने को मिली है, लगभग इन 40 दिनों अभी तक विजिलेंस ने राज्य भर से 8 लोगों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा है, इन आरोपियों को ट्रैप कर एक लाख से अधिक रुपये बरामद किये हैं, इस साल की अब तक  सबसे बड़ी कार्यवाही हरिद्वार जिले में हुई है, बहादराबाद थाने के शांतरशाह चौकी में तैनात पीआरडी जवान सुरेंद्र कुमार को बीते 10 जनवरी को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने गिरफ्तार किया गया था, जो इस वर्ष की सबसे बड़ी कार्यवाही है।  अगर कोई आपसे भी रिश्वत की डिमांड करता है तो 1064 में कॉल कर विजिलेंस में उसकी शिकायत अवश्य दर्ज करवायें।