"प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला काशीपुर और विकास नगर में आयोजित, 210 अभ्यर्थियों का चयन"

 

काशीपुर - (निधि अधिकारी) प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन उत्तराखंड राज्य के कुमायूं मंडल के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान काशीपुर में तथा गढ़वाल मंडल में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विकास नगर देहरादून में आयोजित किया गया।

आपको बता दे की, काशीपुर के प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला में आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिचा सिंह अपर निदेशक प्रशिक्षण कौशल विकास एवं सेवायोजन द्वारा मेला का उद्घाटन किया गया। वही, इस अवसर पर अपर निदेशक द्वारा विभाग के माध्यम से अब तक नियोजित किए गए शिशिक्षुओं, पंजीकृत इंडस्ट्रीज,  छात्र-छात्राओं एवं उद्योगों के जागरूकता के संबंध में किए गए अभियानों, विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं उत्तराखंड वर्कफोर्स डेवलपमेंट के अंतर्गत आईटीआई का उच्चीकरण, सेंटर आफ एक्सीलेंस काशीपुर, हरिद्वार एवं सहसपुर में चल रहे विभिन्न सेक्टरों में उद्योग घरानों द्वारा प्रदान किया जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में, अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के संबंध में किए जा रहे मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग के बारे में सभी उद्योग प्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं को विस्तार से अवगत कराया तथा काशीपुर में 19 उद्योगों एवं ३८२आवेदकों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमें से २१० अभ्यर्थियों का चयन/शॉर्ट लिस्टिंग की गई। 

वही, बाद में काशीपुर आईटीआई में स्थापित सेंटर आफ एक्सीलेंस जो की शिनाइडर इलेक्ट्रिकल द्वारा संचालित किया जा रहा है, में आईटीआई पंतनगर के छात्र-छात्राओं द्वारा की जा रही विजिट में छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया।