PCS Topper Ashish Joshi - फैशन की दुनियां में जलवा दिखाने वाले आशीष जोशी कैसे बने PCS टॉपर, जानिए क्या रही रणनीति 
 

अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना क्षेत्र के जोगयुड़ा गांव के मूल निवासी और हाल सितारगंज हाइड्रिल कालोनी निवासी आशीष जोशी पुत्र खजान चंद्र जोशी ने अपनी प्रतिभा और जज्बे का लोहा मनवाया है. उनकी शुरुआती पढ़ाई भी सितारगंज से हुई है. वर्तमान में जोशीमठ में वह नायब तहसीलदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. फैशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन करने के बाद चार साल तक फैशन की दुनियां में जलवा दिखाने वाले आशीष जोशी को जनसेवा का भाव वापस अपने प्रदेश खींच लाया. पीसीएस 2021 में टॉप करना उनके लिए ज्यादा मुश्किल इसलिए नहीं था, क्योंकि ये उनकी चौथी सफलता है. इससे पहले वह यूपी, उत्तराखंड की लोअर पीसीएस और उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी भर्ती पास कर चुके हैं.
 
PCS Topper Ashish Joshi - फैशन की दुनियां में जलवा दिखाने वाले आशीष जोशी कैसे बने PCS टॉपर, जानिए क्या रही रणनीति Uttarakhand PCS

Uttarakhand PCS Topper Ashish Joshi - उत्तराखंड पीसीएस 2021 का परिणाम आने के बाद कुमाऊं के होनहारों के बाजी मारी हैं. 2021 के PCS टॉपर आशीष जोशी रहे हैं, अल्मोड़ा के वैभव कांडपाल ने दूसरी रैंक और हल्द्वानी के पंकज भट्ट ने तीसरी रैंक पाई है. यह तीनों युवा कुमाऊं मंडल के हैं. बुधवार को पीसीएस 2021 का परिणाम भी जारी हुआ, जिसमें आशीष ने उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है. 


कौन हैं PCS आशीष जोशी - Who is UKPCS Ashish Joshi
अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना क्षेत्र के जोगयुड़ा गांव के मूल निवासी और हाल सितारगंज हाइड्रिल कालोनी निवासी आशीष जोशी पुत्र खजान चंद्र जोशी ने अपनी प्रतिभा और जज्बे का लोहा मनवाया है. उनकी शुरुआती पढ़ाई भी सितारगंज से हुई है. वर्तमान में जोशीमठ में वह नायब तहसीलदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. आशीष के पिता केसी जोशी बिजली विभाग में जेई के पद से सेवानिवृत्त हैं. मां पुष्पा जोशी गृहिणी हैं, उनकी बहनें प्रोफेसर, अधिकारी और पत्नी डॉक्टर हैं. अभी आशीष ज्योर्तिमठ तहसील गढ़वाल में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं।


चार साल फैशन इंडस्ट्री में की नौकरी - 
लिहाजा आशीष ने फैशन की दुनिया में भविष्य संवारने का लक्ष्य बनाया और सितारगंज से स्कूलिंग के बाद उन्होंने मुंबई के नेशनल फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. मुंबई में ही फैशन इंडस्ट्री से जुड़ गए और नौकरी करने लगे. चार साल इस इंडस्ट्री में खुद को साबित कर अच्छा मुकाम भी पा लिया, लेकिन घर के इकलौते पुत्र होने के चलते उन्होंने नौकरी छोड़ कर वर्ष, 2016 में उत्तराखंड अपने घर आ गए और सिविल सेवा की तैयारी करने लगे.

 

2016 से सिविल सेवा की तैयारियों में जुटे- 

आशीष ने वर्ष 2016 में पहला अटेम्प्ट दिया लेकिन मेंस में सफलता नहीं मिली, आशीष ने हिम्मत नहीं हारी और तैयारी में जुटे थे. वर्ष, 2021 में फिर उन्होंने समीक्षा अधिकारी की परीक्षा दी और सफल होने पर उच्च न्यायालय में तैनाती मिली, जॉब के साथ साथ रोजाना रात में करीब छह घंटे तक की पढ़ाई करते थे. इस दौरान लोअर पीसीएस और पीसीएस की परीक्षा में सम्मिलित हुए. लोअर पीसीएस में 12वीं रैंक मिली. जिसपर उन्हें नायब तहसीलदार पद पर नियुक्ति पिछले माह जोशीमठ में हुई. यूपी लोअर पीसीएस की परीक्षा 2022 में पास की थी लेकिन ज्वाइन नहीं किया.
 

चार परीक्षाएं कर चुके हैं पास - 
फैशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन करने के बाद चार साल तक फैशन की दुनियां में जलवा दिखाने वाले आशीष जोशी को जनसेवा का भाव वापस अपने प्रदेश खींच लाया. पीसीएस 2021 में टॉप करना उनके लिए ज्यादा मुश्किल इसलिए नहीं था, क्योंकि ये उनकी चौथी सफलता है. इससे पहले वह यूपी, उत्तराखंड की लोअर पीसीएस और उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी भर्ती पास कर चुके हैं.


पत्नी डॉक्टर तो बहनें अधिकारी - 
आशीष भाई बहनों में सबसे छोटे हैं. सिविल सेवा में जाने के लिए उन्हें उनकी बड़ी बहन ने मोटिवेट किया. बहन पूनम पांडेय गृहणी, अर्चना जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर, रश्मि जोशी ग्राम विकास अधिकारी और शालिनी जोशी आर्मी में मेजर हैं। जबकि पत्नी दिव्या जोशी डॉक्टर हैं.

 

तैयारी करने की बताई रणनीति - 
आशीष ने मुंबई से आने के बाद सिर्फ चार माह के लिए दिल्ली की एक कोचिंग में तैयारी की. इसके बाद उन्होंने सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता दी. रोजाना सरकारी काम को पूरा कर रात में छह घंटे तक पढाई का नियम बनाया. रणनीति बना कर नौकरी के साथ ही पढ़ाई जारी रखा. आशीष ने तैयारी करने वाले युवाओं के लिए कहा कि सबसे पहले उत्तराखंड प्रदेश का सामान्य ज्ञान पढ़ें, राज्य की हर भर्ती की प्री परीक्षा में 30 से 50 फीसदी प्रश्न राज्य से जुड़े होते हैं. मुख्य परीक्षा में तो राज्य से जुड़े विषयों पर ज्यादा लिखना होता है, इसके बाद जनरल स्टडी के लिए सबसे पहले उस विषय को चुनें, जिसमें कभी आपकी रूचि रही हो. इससे आपके लिए आसानी हो जाएगी.

Tags - UKPSC PCS Result 2021 Uttarakhand Topper, PCS Topper Ashish Joshi,  Ashish Joshi UK PCS Topper, कौन हैं PCS टॉपर आशीष जोशी, सितारगंज आशीष जोशी, UKPSC PCS Result 2024, उत्तराखंड PCS परीक्षा पास करने की रणनीति, Strategy to Clear Uttarakhand PCS exam, UKPSC Vaibhav Kandpal Almora 2nd Rank, PCS Pankaj Bhatt Haldwani 3rd Rank, Who Is Uttarakhand PCS Topper 2024. उत्तराखंड पीसीएस टॉपर 2024 कौन है?.