नैनीताल - केमू बस सेवा ठप होने से यात्री परेशान, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा सहित इन जगहों के लिए सेवा बंद 
 

 

नैनीताल - कुमाऊं मोटर्स आनर्स यूनियन (केमू) की नैनीताल-पिथौरागढ़, नैनीताल-पांखु, नैनीताल-देघाट तथा नैनीताल अल्मोड़ा की बस सेवा बंद हो गई हैं। इन सेवाओं के बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को टैक्सियों से महंगा सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है।


काफी समय पहले नैनीताल से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए चार से पांच बस सेवाएं संचालित होती थी। अब यहां से एकमात्र नैनीताल-बेतालघाट सेवा सुचारु रह गई है। इस कारण भवाली, कैंची, सुयालबाड़ी, अल्मोड़ा, कौसानी, गरुड़, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री अल्मोड़ा, देघाट, बागेश्वर पहुंचने के लिए दो से तीन वाहनों को बदलने के लिए मजबूर हैं। केमू सचिव एलएम रे ने बताया कि उक्त मार्गों पर पुन: बसों के संचालन को लेकर मांग की गई है। प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।