हल्द्वानी - क्लास 10th में पंकज भट्ट ने किया धौलाखेड़ा स्कूल टॉप, परिवार में खुशी का माहौल

 
हल्द्वानी - उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board 2023) का गुरुवार को परीक्षाफल आ चुका है राज्य के कई होनहारों ने बाजी मारी है, इन्हीं में से एक हैं पंकज भट्ट, मूल रुप से चंपावत और हाल निवासी तीनपानी पंकज ने 84 प्रतिशत अंको के साथ पंडित पूर्णानंद तिवारी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौलाखेडा टॉप किया है, पंकज के पिता रमेश चंद्र भट्ट प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं, जबकि उनकी माता कुशल ग्रहणी हैं। 
धौलाखेडा स्कूल के शिक्षक भुवन चंद्र पांडे ने बताया कि पंकज बचपन से ही पढ़ने में होशियार थे, और समय - समय पर स्कूल में कई क्रियाकलापों में भी भाग लेते रहते थे, आपको बता दें कि पंकज के दोनों भाई दीपक और ललित भी पूर्व में इसी विद्यालय में स्कूल टॉपर रहे हैं। पंकज ने हिंदी में 87 अंक, अंग्रेजी में 84, गणित में 88, साइंस में 89, और सामाजिक विज्ञान में 71 अंक प्राप्त किए हैं।
पंकज ने बताया की वह लगभग 3 से 4 घंटे प्रतिदिन मन लगाकर पढ़ाई करते थे, इसके साथ ही घर में माता - पिता का भी हाथ बंटाते थे। पंकज आगे चलकर सिविल सर्विसेज में जाकर आईपीएस बनाना चाहते हैं 
चाहते  हैं।