हल्द्वानी -  हांडी फोड़ प्रतियोगिता में पाल कॉलेज की टीम रही रनर अप, चेयरमैन नारायण पाल ने दी बधाई 
 

 

हल्द्वानी - नंदाष्टमी उत्सव के अवसर पर 23 सितंबर को वैश्य महासभा हल्द्वानी द्वारा आयोजित हांडी फोड़ प्रतियोगिता में पाल कॉलेज ऑफ टैक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेण्ट हल्द्वानी (Pal College of Technology & Management) के छात्रों ने प्रतिभाग किया। 


इस प्रतियोगिता में पॉल कालेज ऑफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजमैन्ट की टीम द्वितीय स्थान में रहकर उपविजेता रही। पाल कालेज के चेयरमैन नारायण पाल, सीईओ निर्भय पाल और निदेशक प्रो0 के.के. पाण्डे ने उपविजेता टीम को शुभकामनाएं और बधाई दी है।