"हल्द्वानी -नैनी वैली स्कूल में नशा मुक्ति पर शपथ व पोस्टर प्रतियोगिता, प्रधानाचार्या ने वृक्षारोपण किया"

 
"हल्द्वानी -नैनी वैली स्कूल में नशा मुक्ति पर शपथ व पोस्टर प्रतियोगिता, प्रधानाचार्या ने वृक्षारोपण किया"

हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को नैनी वैली सी० से० स्कूल काठगोदाम में 'विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र' के अन्तर्गत विद्यार्थियों को नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण कराई गयी, इसी के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।

बता दे, विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता गोयल द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान को समर्पित करते हुए वृक्षारोपण किया गया।

वही, विद्यालय की प्रबन्धक कनिका बिन्द्रा सहित विद्यालय के सभी सदस्यों ने नशा मुक्ति भारत अभियान के इस कार्यकम में हिस्सा लिया।