देहरादून - राजधानी में अब दौड़ेगी नियो मेट्रो ट्रेन, रक्षा मंत्रालय से मिली यह बड़ी राहत 
 

 

देहरादून - उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नियो मेट्रो (Dehradun Neo Metro) के दो कारीडोर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बड़ी राहत रक्षा मंत्रालय से मिली है, जिसमें उत्तराखंड मेट्रो रेल कार्पोरेशन (Uttarakhand Metro Rail Corporation) को 4.5 हेक्टेयर भूमि देने पर सहमति दे दी है। मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक जितेंद्र त्यागी के मुताबिक प्रस्तावित दो नियो मेट्रो कारीडोर के तहत स्टेशन, रनिंग सेक्शन, पार्किंग आदि के कुल 11.67 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की जरूरत महसूस हो रही थी।


इसमें रक्षा मंत्रालय समेत केंद्र के विभिन्न संस्थानों और राज्य सरकार के विभागों की भूमि शामिल है। राज्य के विभागों की भूमि को मेट्रो रेल कार्पोरेशन को एक रुपये में 99 साल की लीज पर देने का आदेश सरकार कर चुकी है। वहीं, रक्षा मंत्रालय व केंद्र के अन्य विभाग भी भूमि देने के लिए तैयार हो गए हैं। नियो मेट्रो परियोजना करीब 1900 करोड़ रुपये की है। इसकी डीपीआर राज्य के बाद अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी गई है। परियोजना में राज्य व केंद्र 20-20 प्रतिशत बजट देंगे। शेष 60 प्रतिशत राशि ऋण के माध्यम से जुटाई जाएगी।

 

ये हैं दो कारीडोर - 

आइएसबीटी से गांधी पार्क, 5.52 किलोमीटर
एफआरआइ से रायपुर, 13.90 किलोमीटर