नैनीताल - मोहब्बत का दर्द!, गर्लफ्रेंड छोड़कर गई तो मनोज ने खोल डाली बेवफा कॉफ़ी की दुकान, खूब होती है बिक्री 

 

नैनीताल - प्यार- मोहब्बत में पड़े दीवानों के भी अजब - गज़ब किस्से होते हैं. उत्तराखंड के नैनीताल शहर में एक प्यार में धोखा खाये युवक की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है. लिहाजा उनकी प्रेमिका को जब उसके कॉफी बनाने का काम पसंद नहीं आया तो उसने युवक से रिश्ता ही तोड़ दिया. युवक ने प्यार में धोखा मिला तो अपनी दुकान का नाम ही बेवफा कॉफ़ी की दुकान (Bewafa Coffee Shop In Nainital) रख डाला. 


मूल रूप से अल्मोड़ा के जागेश्वर निवासी मनोज बताते हैं कि वो एक लड़की से बेहद प्यार करते थे. और वह उनके साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन जब बात शादी तक पहुंची तो लड़की को उनका कॉफी का काम पसंद नहीं आया. और उनकी प्रेमिका ने उनसे बोला की मुझे तुम्हारा कॉफी बेचना पसंद नहीं है और मेरे घर वाले भी नहीं मानेंगे. वहीं मनोज के सिर पर पारिवारिक जिम्मेदारियां थी जिस वजह से वो अपने काम को नहीं छोड़ सकते थे. 


जिसके बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया. वहीं अपनी प्रेमिका की याद में उन्होंने अपनी कॉफी का नाम ही बेवफा कॉफी रख दिया. उन्होंने बताया की उनका उनकी प्रेमिका ने साथ नहीं दिया लेकिन उनका काम हमेशा उनके साथ है. पिछले 4 सालों से नैनीताल के मॉल में बेवफा कॉफी के नाम से अपनी दुकान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह रोजाना दोपहर 1 बजे से लेकर रात 1 बजे तक नैनीताल की माल रोड में अपनी दुकान लगाते हैं. पर्यटक उनकी कॉफी को बड़ी चाव से पीते हैं.