नैनीताल- गेमिंग की लत से 10वी का बोर्डिंग छात्र बना क्राइम का मास्टर माइंड, अपने घर में कराई 40 लाख की चोरी 

 
 गोपेश्वर। आजकल ऑनलाइन गेमिंग की लत से युवाओं को अपराध की दुनियां में धकेलने के किस्से लगातार बढ़ रहें हैं। आज़ उत्तराखंड के गोपेश्वर इलाके में एक 15 साल के बच्चें ने अपने ही घर में चोरी कराकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया हैं। चमोली जिले के एसपी ने खुलासा किया है कि उसके दो दोस्तों ने मिलकर अपने दोस्त के घर पर चालीस लाख रूपये के आभूषणों को चोरी किया हैं।
 गौरतलब की एक महिला ने गोपेश्वर थाने में शिकायत की थी कि उसके घर से कुछ चोर उसके आभूषण चुरा लें गए हैं। पुलिस ने उसमें मुकदमा दर्ज किया और फुटेज से मिले सुराग के आधार पर दो युवको को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने चोरी के खुलासे 100 सीसी टीवी फुटेज की पड़ताल की जिसके बाद जानकारी लगी जिनमें एक संदिग्ध वाहन नजर आया।
 पुलिस ने जांच के बाद खुलासा कि कि शिकायतकर्ता का बेटा बोर्डिंग स्कूल में पड़ता हैं। उनके बेटे को ऑनलाइन गेमिंग की लत पड़ गई जिसमें उसने अपने दोस्तों को घर भेजकर चोरी की वारदात कराई हैं। 
घटना के खुलासे में पूछताछ में उन्होंने पूरी बात बता दी। आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।