हल्द्वानी - सुप्रीम फैसले के बाद राहुल गांधी से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, भाजपा पर कसा तंज
हल्द्वानी - मोदी सरनेम मामले में राहुल गाँधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेसी गदगद हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस के नेताओं ने ख़ुशी जाहिर की है. उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शनिवार को दिल्ली पहुंचकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें इस फैसले के बाद शुभकामनाएं दी।
नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा की राहुल गाँधी दलित, वंचित और आम आदमी की आवाज हैं. ऐसे में कोर्ट का यह फैसला सत्य और न्याय की जीत है. आर्य ने भाजपा पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा जिस तरह से आज देश को धर्म, जाति और मज़हब के नाम पर बांटा जा रहा है यह चिंतनीय है. उन्होने कहा राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता आनन - फानन में इसी कारण समाप्त की क्योंकि वह भाजपा के झूठ और आडंबर के खिलाफ आवाज न उठा सकें, नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा की राहुल गाँधी आने वाले दिनों में उत्तराखंड पहुंचकर एक पदयात्रा करेंगे, इसको लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।