हल्द्वानी - एक मेडिकल स्टोर से महिला कर्मचारी ने उड़ाए 1.80 लाख, इधर दूसरे मेडिकल में चोरों ने बोला धावा

 

हल्द्वानी - शहर में एक मेडिकल स्टोर पर काम करने वाली महिला ने गल्ले से 1 लाख 80 हजार से ज्यादा रुपए साफ कर दिए, जबकि दूसरे मेडिकल स्टोर में चोरों ने धावा बोल दिया.  मुखानी चौराहा स्थित आदित्य मेडिकोज स्टोर में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने गल्ले से 1.80 लाख रुपए चोरी कर लिए. चोरी का खुलासा सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद हुआ. 


आदित्य मेडिकोज की स्वामी नीलम राणा ने पुलिस को तहरीर सौंप कहा कि उसकी दुकान पर सोनिया प्रसाद नाम की महिला काम करती है, सोनिया के पास दुकान के गल्ले तक का जिम्मा था. जिसका फायदा उठाकर वह गल्ले से रुपये चोरी कर लिए. जब रोजाना की बिक्री और कैश में मिलान नहीं हुआ तो नीलम ने सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि सोनिया लंबे समय से चोरी कर रही थी.  मेडिकोज स्वामी का कहना है कि अभी तक करीब 1.80 लाख रुपये की चोरी हो चुके हैं.


इधर रामपुर रोड गोरापड़ाव बाईपास के पास चोरों ने मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर गल्ले से नकदी उड़ा दी. चोरी का पता सुबह दुकान स्वामी दयावती आर्या को तब चला जब पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें फोन किया. जिसके बाद वह दुकान पहुंची और मेडिकल शॉप में लगे शटर का ताला टूटा मिला साथ ही अंदर गल्ले से नकदी निकाली गई थी. इसके बाद उन्होंने 112 पर चोरी की सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देख कर जांच कर रही है.