Uttarakhand Weather - उत्तराखंड के आठ जिलों में बारिश की संभावना, कुमाऊं के इन दो जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ
Jul 25, 2024, 10:59 IST
Uttarakhand Weather Update - राज्य के आठ जिलों में आज अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है. जबकि इनमें से तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. ज्यादातर स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे, कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के तीन जिलों देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं पर तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
वहीं देहरादून में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने तथा, हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है.