Uttarakhand Weather - आज इन चार जिलों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट हुआ जारी
Jul 14, 2024, 11:19 IST
Uttarakhand Weather - उत्तराखंड में मानसूनी आफत जारी है. प्रदेश के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अल्मोड़ा, टिहरी, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है.
आने वाले दिनों की बात करें तो 17 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की यही स्थिति रहने के आसार हैं. पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है.