Uttarakhand Weather - भारी बारिश से हल्द्वानी- रामनगर स्टेट हाईवे टूटा, यातायात पूरी तरह ठप, यहां से करें यात्रा 

 

Nainital Weather - लगातार हो रही बारिश से हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे में चकलुआ के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बह गया है, जो कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को कुमाऊं से जोड़ता है. मंगलवार रात नैनीताल के पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे कालाढूंगी के आस-पास बरसाती नालों में अचानक से पानी बढ़ गया. इसी बरसाती नाले की चपेट में आने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है, जिस कारण इस हाइवे में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी है.

 

सिंचाई विभाग बना रहा प्लान - 
इसको लेकर सिंचाई विभाग का कहना है कि छोटे वाहनों को निकालने के लिए एक दौ वर्जन बनाया गया है. बड़े वाहनों के लिए भी कोशिश की जा रही है कि कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि वाहनों का आना जाना लगा रहे और रास्ता बंद न हो.

बता दें कि फिलहाल हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे यह पहले भी पिछली बार की बारिश में टूट गया था, जिसे ठीक किया गया था. इस बार फिर से इस पुलिया के टूटने से ये मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिसे खोलने के लिए स्थानीय प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है.