हल्द्वानी - नगर निगम की कूड़ा गाड़ी कलेक्शन का पैसा दबाए बैठे हैं यह प्रतिष्ठान, पढ़िए निगम ने जारी की 42 लोगों की लिस्ट 

 

हल्द्वानी - शहर को साफ़ रखने की हर नागरिक की जिम्मेदारी है, इसके लिए नगर निगम द्वारा हर घर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियां चलवाई हैं, जिसका चार्ज तीन स्तरों में बांटा गया है, जहां घरों से हर माह कूड़ा कलेक्शन का 60 रूपये, दुकानों का 100 और बड़े संस्थाओं /संस्थानों से 500 -1000 रूपये चार्ज हर माह नगर निगम वसूलता है. 


आम आदमी तो हर महीने निगम के कूड़ा गाड़ी का चार्ज समय पर भुगतान कर देता है पर पैसे वाले बड़े संस्थानों से निगम के लिए यह पैसा वसूलना बड़ा ही सिर दर्द बना हुआ है, अब निगम को इन 42 लोगों की लिस्ट जारी करनी पड़ी जो सुविधा तो पूरी लेते हैं. पैसे देने के समय पीठ दिखाकर निकल लेते हैं, अब ऐसे संस्थानों पर निगम एक्शन लेने जा रहा है.