रुद्रपुर - देवभूमि उत्तराखंड में पहली बार तीन दिवसीय “अण्डर 17 राष्ट्रीय चैंपियनशिप” का समापन, इस प्रदेश ने मारी बाजी 

 

रुद्रपुर - देवभूमि उत्तराखंड के भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर में प्रथम बार दिनांक 05.07.2024 से 07.07.2024 तक तीन दिवसीय “अण्डर 17 राष्ट्रीय चैंपियनशिप” का सफल आयोजन किया गया । यह चैंपियनशिप 10 भार वर्गों में आयोजित की गई थी । इस चैंपियनशिप में देश के 28 भिन्न-भिन्न प्रांतों के अपने-अपने भार वर्ग के लगभग 750 से अधिक सर्वश्रेष्ठ (स्वर्ण पदक विजेता) महिला / पुरुष पहलवानों ने प्रतिभाग किया।


देश के 100 से अधिक श्रेष्ठ प्रशिक्षक; जिसमें द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित प्रशिक्षक भी इस प्रतियोगिता का भाग बने। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डिजिटल माध्यम से आयोजकों और समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह न केवल उत्तराखंड अपितु समस्त देश के लिए अविस्मरणीय अवसर है । क्योंकि इस चैंपियनशिप के माध्यम से न केवल उत्तराखंड के समस्त खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं वरन देश विदेश के समस्त प्रतिभागियों को उत्तराखंड को जानने और समझने का अवसर प्राप्त हो रहा है। आज खेल जगत में भारत देश के विभिन्न खेलों के खिलाड़ी न केवल देश में अपितु विश्व के कोने कोने में अपनी विजय पताका लहरा रहे हैं और भारतदेश का नाम रोशन कर रहे हैं 


विशिष्ट अतिथियों के रूप में संजय कुमार सिंह अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ एवं करन भूषण सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ व लोकसभा सांसद (कैसरगंज उत्तर प्रदेश) ने युवाओं को कुश्ती के प्रति प्रेरित किया। प्रतियोगिता के प्रमुख अतिथि एसपी सिंह देसवाल अध्यक्ष उत्तराखंड कुश्ती संघ एवं कोषाध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ, राजीव सिंह “रानू” पर्यवेक्षक भारतीय कुश्ती संघ, शिवर्धन जी सचिव उत्तराखंड कुश्ती संघ, वीएस प्रसूद तकनीकी निदेशक भारतीय कुश्ती संघ, सुरेश चंद्र उपाध्याय महासचिव उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ, श्रीवर्धन सिंह सचिव उत्तराखंड कुश्ती संघ, अंकित त्यागी सह सचिव उत्तराखंड कुश्ती संघ, एन. फोनी. उपाध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ, आर. के. पुरुषोत्तम जॉइंट सेक्रेटरी भारतीय कुश्ती संघ थे. 


इस चैंपियनशिप में प्रथम एवं द्वितीय दिवस होने वाले मैचों के परिणाम बहुत ही उत्साह जनक रहे, जो इस प्रकार हैं-

चैंपियनशिप में 45 किलोग्राम भार वर्ग के अंतर्गत प्रथम स्थान शिवम हरियाणा व द्वितीय स्थान यशवर्धन पवार SSCB और तीसरे स्थान सौरभ महाराष्ट्र ने प्राप्त किया।
48 किलोग्राम भार वर्ग के अंतर्गत प्रथम स्थान पर हर्ष हरियाणा व द्वितीय स्थान पर धनराज जमनिक SSCB और तीसरा स्थान पर सुजीत महाराष्ट्र ने बाजी मारी ।
51 किलोग्राम भार वर्ग के अंतर्गत प्रथम स्थान पर कार्तिक दिल्ली व द्वितीय स्थान पर अभिजीत महाराष्ट्र और तीसरे स्थान पर राजस्थान के विक्की बिश्नोई ने बाजी मारी ।
55 किलोग्राम भार वर्ग के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया अनुज कुमार विश्नोई राजस्थान ने, द्वितीय स्थान पर कब्जा किया जयवीर सिंह उत्तर प्रदेश ने और तीसरे स्थान पर कब्जा किया ईश्वर SSCB ने ।
60 किलोग्राम भार वर्ग के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया आरु खांडेकर SSCB, द्वितीय स्थान पर कब्जा किया सतेन्द्र हरियाणा ने और तीसरे स्थान पर कब्जा किया तुषार दिल्ली ने ।
चैंपियनशिप में 65 किलोग्राम भार वर्ग के अंतर्गत प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया क्रमशः सागर दिल्ली, जगदीश महाराष्ट्र और मयंक कुमार SSCB ने ।
71 किलोग्राम भार वर्ग के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया क्रमशः निशांत दिल्ली, निशांत हरियाणा और अर्जुन महाराष्ट्र ने ।
80 किलोग्राम भार वर्ग के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया क्रमशः विवेक उत्तर प्रदेश, यश SSCB और आकाश चंडीगढ़ ने ।
92 किलोग्राम भार वर्ग के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया क्रमशः अर्जुन हरियाणा, सूरज महाराष्ट्र और सनी पंजाब ने ।
110 किलोग्राम भार वर्ग के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया क्रमशः  जसपूरण सिंह पंजाब, विपिन दिल्ली, लक्ष्य कुमार उत्तर प्रदेश और हरदीप हरियाणा ने ।
टीम रैंकिंग के अनुसार हरियाणा 180 अंक, दिल्ली 151 अंक और SSCB 150 अंक के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर हैं ।


कार्यक्रम के अंतिम दिन का शुभारंभ आशीष भैयाजी दिव्य प्रेम सेवा संस्थान हरिद्वार के प्रमुख, उपनेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड विधायक खटीमा भुवन कापड़ी द्वारा किया गया । इस अवसर पर शिव वर्धन सिंह महासचिव उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन, अंकित त्यागी जॉइन सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन,  राहुल शर्मा कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन, विवेक दीप सिंह भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, अजय तिवारी, पूर्व खेल मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पाण्डेय एवं भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत द्वारा विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक दीप सिंह, रविराज यादव, अजीत रंधावा, कुणाल सिंह, अभिषेक शुक्ला, शशांक सिंह, जयवर्धन सिंह, शक्ति वर्धन सिंह, प्रबल चौहान, रामपुरी तिवारी, संदीप तिवारी, विवेक सिंह डबलू, आशीष जैन आदि गणमान्य जनों ने अपनी उपस्थिति दर्शाकर समस्त प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया ।

चैंपियनशिप के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे -
45 किलो भार वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः महाराष्ट्र के केदार ने स्वर्ण पदक, झारखंड के रंजीत कुमार ने रजत पदक एवं उत्तर प्रदेश के प्रिंस यादव और राजस्थानके हंसराज जियान ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

48 किलो भार वर्ग में झारखंड के विकास कचप्पा ने स्वर्ण पदक,  हरियाणा के विजय ने सिल्वर एवं उत्तर प्रदेश के अमित कुमार एवं महाराष्ट्र के उत्कर्ष ने कांस्य पदक प्राप्त कर बाज़ी मारी ।

51 किलो भार में झारखंड के आदित्य कुमार ने गोल्ड जीता SSCB के राहुल कुमार ने सिल्वर पदक व महाराष्ट्र के साईनाथ एवं कर्नाटक के  अदागौड़ विलगई ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।

55 किलो भार में महाराष्ट्र के सामर्थ ने गोल्ड, दिल्ली के प्रवीण ने सिल्वर पदक व पंजाब के गुरप्रीत सिंह और हरियाणा के रवि ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

80 किलो भार में हरियाणा के गौरव ने गोल्ड, राजस्थान के योगेश यादव ने सिल्वर पदक व पंजाब के सूरज सिंह एवं उत्तर प्रदेश के चित्रांशु ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

65 किलो भार में दिल्ली के आकाश ने गोल्ड, पंजाब के सिकंदर सिंह ने सिल्वर पदक व  हरियाणा के अनुज एवं SSCB के रोविंद ने कांस्य पदक जीता ।

71 किलो भार में हरियाणा के सचिन ने गोल्ड, महाराष्ट्र के शुभम ने सिल्वर व उत्तर प्रदेश के मुकुल एवं दिल्ली के यस ने कांस्य पदक जीता ।

80 किलो भार में चंडीगढ़ के निशांत पाल ने गोल्ड, हरियाणा के उमेश ने सिल्वर, पंजाब के मनजोत सिंह एवं उत्तर प्रदेश के सन्नी ने कांस्य पदक जीता ।

92 किलो भार में दिल्ली के लक्की ने गोल्ड, राजस्थान के कुनाल आचार्य ने सिल्वर, महाराष्ट्र के सूरज एवं जम्मू कश्मीर के अभिषेक सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।

110 किलो भार में दिल्ली के रौनक ने गोल्ड, उत्तर प्रदेश के आकाश राणा ने सिल्वर एवं हरियाणा के अनुज एवं पंजाब के करण सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।

 

इस प्रतियोगिता में हरियाणा ने 147 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाराष्ट्र ने 135 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
दिल्ली ने 114 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।


इस चैंपियनशिप के समापन अवसर पर भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर के संस्थापक भरत गोयल ने समस्त प्रतिभागियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की और भविष्य में इसी प्रकार सुंदर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के संस्थापक गुरजीत सिंह कामरा, विद्यालय की प्राचार्या रश्मि आनंद एवं उपप्राचार्य भूपेन्द्र सिंह ने सभी युवा प्रतिभागियों की सफलता पर अपार हर्ष व्यक्त किया और भविष्य में निरंतर आगे बढ़ाने के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी।